राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

बबेरू, के एस दुबे । बजरंग रामलीला समिति की ओर से ग्राम पंचायत मुरवल में पांच दिवसीय श्रीराम लीला का मंचन हुआ। राम राज्याभिषेक की लीला के साथ ही समापन हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मुरवल गांव मे आयोजित रामलीला के अंतिम और पांचवे दिन रामलीला का शुभारम्भ विभीषण की शरणागत की

श्रीराम लीला का मंचन करते कलाकार।

लीला के साथ हुआ इसमें श्रीराम ने विभीषण का लंकाधीश के रूप मे राज्यतिलक किया इसी के साथ साथ अगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति रामेश्वर की स्थापना कुम्भ करण व रावण बघ व श्रीराम का राज्याभिषेक की मनोहरी लीलाएं संपन्न हुईं। इस दौरान चन्द्रपाल वर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, अनिल सिह, रामपाल, अरविन्द आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages