सीएसजेएमयू की राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई द्वारा सात दिवसीय कैंप का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

सीएसजेएमयू की राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई द्वारा सात दिवसीय कैंप का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई द्वारा 7 दिवसीय कैंप का प्रथम दिन सोमवार को बनियापुरवा गांव में संपन्न हुआ। शिविर के प्रथम दिवस के  कैंप  का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मानस उपाध्याय द्वारा गांव की प्रधान प्रीती निषाद को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया‌ गया। कैंप के प्रथम दिन एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में सर्वे कर सामाजिक समस्याओं के बारे में जानने के साथ वहां के विद्यालय में जाकर कक्षाएं ली तथा उसकी एक रिपोर्ट बनाई। इस अवसर पर    


एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मानस उपाध्याय ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता तथा सर्वांगीण विकास पर व्याख्यान दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया एवं बच्चों को नैतिक जिम्मेदारी, व्यवहारिक ज्ञान और गांव के वातावरण के बारे में जानने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। प्रधान द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस बैज प्रदान किए गया। ज्ञातव्य हो कि यह कैंप 24 फरवरी से 02 मार्च तक बनियापुरवा गांव, विकास खंड ख्यौरा कटरी में लगातार 7 दिन तक चलेगा। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण समस्याओं को जानना, विभिन्न समस्याओं के लिए जन जागरण कराना तथा बच्चों को ग्रामीण परिवेश से परिचित कराना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages