Pages

Tuesday, February 25, 2025

शिवालय सजकर तैयार, महाशिवरात्रि पर कल उमड़ेंगे श्रद्धालु

एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी भी रहेंगे तैनात

बांदा, के एस दुबे । महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंगलवार को शहर के बामदेवेश्वर शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सफाई-पुताई की गई। इसके साथ ही मंदिर परिसर को साफ किया गया। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, ताकि अव्यवस्था उत्पन्न न हो। स्वयंसेवी भी लगातार मंदिर परिसर में व्यस्थाओं को संभालने का काम करेंगे। पुलिस बल भी तैनात रहेगा। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर बामदेवेश्वर पर्वत पर गुफा के अंदर विराजमान भगवान शिव का

गुफा के अंदर सफाई करता कर्मचारी 

पूजन-अर्चन और दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोर पहर से ही मंदिर पहुंचेंगे। बामदेवेश्वर मंदिर पुजारी पुत्तन महाराज, मंदिर कमेटी अध्यक्ष वीर दीक्षित, प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। छह से अधिक सीसीटीवी कैमरों से गुफा के अंदर से लेकर बाहर तक श्रद्धालुओं के आवागमन की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि 12 कैमरे गुफा के अंदर से लेकर मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं के आवागमन के रास्ते पर लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कर्मी अराजकतत्वों पर विशेष निगाह रखेंगे। इसके साथ ही कालिंजर
बामदेवेश्वर शिव मंदिर की सीढि़यां व भवन।

दुर्ग में विराजमान भगवान नीलकंठेश्वर और बलखंडेश्वर शिव मंदिर के साथ ही बबेरू में अद्भुत शिव मंदिर और मढ़ीदाई मंदिर में भोर सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सिद्धपीठ गौराबाबा धाम मंदिर व अन्य शिवालयों में सफाई और रंग-रोगन किया जा रहा है। कस्बे के पंडित नंदलाल मिश्रा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व अमृत सिद्धि योग में पड़ेगा और शिव पूजा का विशेष महत्व रहेगा। इससे भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व रहेगा। गौराबाबा धाम और शिव मंदिरों में श्रद्धालु भोर से देर शाम तक पूजा अर्चना करेंगे।


No comments:

Post a Comment