भरतकूप पुलिस ने तमंचा व अवैध ढुलान में ट्रैक्टर दबोचा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द की अगुवाई में वरिष्ठ दरोगा यदुवीर सिंह की टीम ने अजय सिंह आरख पुत्र देवराज सिंह निवासी रमपुरवा थाना भरतकूप को तमंचा व कारतूस समेत दबोचा है। टीम में वरिष्ठ दरोगा यदुवीर सिंह, सिपाही मो इरफान व सतीश शामिल रहे। बुधवार को इसी क्रम में अवैध खनन एवं अवैध ढुलान पर अंकुश लगाने को जारी अभियान में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द की टीम ने बिना कागजत के बालू का ढुलान करते एक ट्रैक्टर को सीज किया। विधिक कार्यवाही को परिवहन विभाग एवं खनिज अधिकारी को आख्या भेजी है।
एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय व कोतवाल कर्वी गुलाब त्रिपाठी की अगुवाई में चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह की टीम ने स्कूटी चोरी की घटना का 16 घण्टे के अन्दर खुलासा किया है। आरोपी समेत स्कूटी बरामद की है। ज्ञात है कि 17 अप्रैल को शाम छह बजे श्रीमती सरोज यादव पत्नी रामेश्वर प्रसाद यादव निवासी पाण्डेय कालोनी कोतवाली कर्वी ने सूचना दी कि ज्ञान भारती स्कूल के पीछे से अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटी नम्बर यूपी-96एम/3304 चुरा ली है। पुलिस ने कोतवाली कर्वी में मामला दर्जकर कोतवाल ने स्कूटी बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी को चौकी प्रभारी जिला कारागार को निर्देश दिये।
सुरागरसी कर 18 अप्रैल को सवेरे साढे दस बजे बउवा उर्फ नरेन्द्र यादव पुत्र सुरेशचन्द्र यादव निवासी गोल तालाब कुंजनपुरवा कोतवाली कर्वी को दबोचकर उसके घर से चोरी की स्कूटी नम्बर यूपी-96एम/3304 बरामद किया। चोरी की स्कूटी बरामद होने पर माल बरामदगी की धारा बढाई गई। सूचना के 16 घण्टे के अन्दर स्कूटी चोरी की घटना का खुलासा किया गया। टीम में चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह, सिपाही शिवपूजन यादव व संजय पाल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment