आग लगने से दो दुकानें जलकर हुईं खाक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

आग लगने से दो दुकानें जलकर हुईं खाक

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में भड़की थी आग 

शहर के कालका चौराहा में हुई घटना, मची अफरा-तफरी 

बांदा, के एस दुबे । बुधवार की दोपहर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो जाने से गुमटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनो दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने जब तक आग बुझाई, तब तक दोनो दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिकों का कहना है कि उनका हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। 


शहर के कालका चौराहा निवासी रमेशचंद्र गुप्ता सब्जी की दुकान किए है। वहीं पर पूरा परिवार रहता है। बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी, अचानक गैस सिलेंडर लीक हो जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग ने पड़ोसी सेवादास की कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनो दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने नजदीक लगे हैंडपंप से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। घटना की जानकारी दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनो दुकानें और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसकी दुकान में रखे 35 हजार रुपए नगद समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। गैस सिलेंडर भी फट गया। वहीं सेवादास का कहना है कि इस अग्निकांड में उसका भी बहुत नुकसान हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages