ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप मढ़ गिरफ्तारी की उठाई मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 10, 2023

ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप मढ़ गिरफ्तारी की उठाई मांग

मायके पक्ष ने सीएम को ज्ञापन भेजकर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नासिरपुर यदुवंश नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने ससुरालीजनों पर बहन की हत्या किए जाने का आरोप मढ़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाये जाने के साथ ही अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को संबोधित एसपी को दिये गये ज्ञापन में यदुवंश नगर निवासी रामचंद्र पुत्र विशंभरनाथ ने बताया कि उसने अपनी बहन गीता देवी की शादी तुराबअली का पुरवा निवासी रवि कुमार पुत्र स्व. बाबूलाल विमल के साथ 22 वर्ष पहले की थी। जिससे 15 वर्षीय एक पुत्र व 9 वर्षीय एक पुत्री भी है। इधर कुछ समय से बहनोई रवि कुमार बहन को आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज करने के साथ ही मारता-पीटता था। यह बात बहन ने मायके वालों को बताई थी। जिस पर परिवार के लोगों ने रवि को समझाया भी था लेकिन उसकी हरकतों में कोई परिवर्तन नहीं

एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित परिवारीजन।

आया। 21 जुलाई 2023 को रवि के साथ उसके भाई राम विशाल, ओम प्रकाश, राम विशाल के लड़के विकास, अमित व ओम प्रकाश के लड़के पिंटू ने मिलकर उसकी बहन को गला दबाकर इतना मारा कि उसकी मृत्यु हो गई। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दुपट्टे व गले में रस्सी बांधकर कमरे के एक लोहे की राड से टांग दिया और घर छोड़कर सभी ससुरालीजन फरार हो गये। जब उसने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा तो उसे न लेकर दूसरे से लिखवाकर उस पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाये। जिससे कोतवाली में धारा 306 आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने अभी तक बहन के पति रवि कुमार को ही गिरफ्तार किया है। अन्य सभी लोग फरार चल रहे हैं। ससुरालीजन उस पर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। उसने सीएम से मांग किया कि एफआईआर में हत्या की धारा बढ़वाते हुए सभी फरार चल रहे अभियुक्तें की तत्काल गिरफ्तारी करवाई जाये। जिससे उसे न्याय मिल सके। इस मौके पर परिवारीजनों में इंद्रानी, रामसखी, आरती, शिवपति देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages