सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद गठित
छात्र संसद में प्रधानमंत्री बने पवन व प्रतिभा
बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन हुआ। छात्र संसद में चयनित प्रधानमंत्री पद पर पवन शुक्ला और छात्राओं में प्रतिभा अग्निहोत्री समेत अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। आरएसएस जिला प्रचारक ने कहा कि विद्या मंदिर अनुशासन के लिए जाना जाता है। छात्र संसद विद्यालय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को भव्य छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। आरएसएस जिला प्रचारक अनुराग व रामकिशुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय
छात्र संसद में मंचासीन अतिथि |
में इस वर्ष प्रधानमंत्री पद पर पवन शुक्ला व प्रतिभा अग्निहोत्री, उप प्रधानमंत्री पद पर प्रांजल तिवारी व अक्षता द्विवेदी, सेनापति हर्षित सिंह व यमुना, संसदीय कार्य मंत्री विकास द्विवेदी व अंजलि का चयन किया गया। चयनित प्रधानमंत्री व उप प्रधानंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिला प्रचारक ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से समस्या का समाधान करें। लक्ष्य को निर्धारित करके अपने कार्य को पूरा करें। शारीरिक के साथ मानसिक विकास बहुत जरूरी है। छात्र ही देश के भविष्य और निर्माता हैं। इन्हीं में से कुछ छात्र आगे चलकर देश और प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। इससे छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। छात्र के
शपथ ग्रहण करते छात्र पदाधिकारी |
लिए समय पालन, अनुशासन और माता-पिता और अपने गुरु जनों का आदर करना नहीं भूलना चाहिए। कानपुर प्रांत विद्या भारती संस्कार केंद्र व संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख शिव सिंह ने कहा कि विद्यालय व्यवस्था को सुचारु रखने में छात्र संसद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र देश और भविष्य के निर्माता होते हैं। इस मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष उमेशचंद्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अजय अवस्थी समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अतुल कुमार वाजपेयी ने सभी का आभार जताते हुए छात्र संसद पदाधिकारियों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment