मंत्री ने लोगों को गमछा ओढ़ाकर किया सम्मान
जल्द ही पुल निर्माण का दिया गया आश्वासन
बांदा, के एस दुबे । इछावर बिंदौर पुल निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोग व फतेहपुर के तमाम लोगों ने जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से मुलाकात की। उन्होंने पुल के जल्द निर्माण में पूर्ण सहयोग का वादा किया। राज्यमंत्री ने इसी बारे में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद से मिलवाया और पूरी बातचीत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास में पुल निर्माण के सम्बन्ध में बातचीत में लोगों के साथ राज्यमंत्री भी रहे। जहानाबद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल जी व बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी से भी वार्ता हुई। मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से भी
राज्यमंत्री रामकेश निषाद के साथ मिलने पहुंचे लोग |
मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। आश्वासन दिया गया है कि पुल का निर्माण बहुत जल्द शुरू कराया जाएगा। राज्यमंत्री श्री निषाद के साथ मुलाकात करने गए लोगों ने बताया कि पुल निर्माण न होने की वजह से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण हो जाएगा, तो आवागमन की सुविधा के साथ अन्य समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment