घायल युवक की कानपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

घायल युवक की कानपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मौत

ओरन/बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना अंतर्गत बाघा ग्राम  निवासी नाती प्रसाद कुशवाहा का 26वर्षीय पुत्र  अवधेश कुशवाहा अपने मित्र 25वर्षीय मित्र अनिल  कुशवाहा के साथ मोटरसाइकिल से अपने मौसा जगप्रसाद को दवा देने ग्राम पवई बिसंडा जा रहे थे।तभी बिसंडा थाना क्षेत्र बांदा बिसंडा मार्ग में घूरी तिराहे पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी बिसंडा पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया। जिसमें सामने से आ रहे बाइक चालक सतीश 19 पुत्र सुरेश वर्मा निवासी


मेलाथू बिसंडा की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल अवधेश कुशवाहा को कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसका 26 मार्च को कानपुर में पोस्टमार्टम हूआ। दोनों बाइक सवार हेलमेट नही लगाए थे।  ज्ञात हो कि अवधेश दो भाईयों में छोटा था उसकी 17 फरवरी 2024 शादी हुई थी। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है नव विवाहिता पत्नी पूजा, मां विद्या, पिता नाती प्रसाद व बड़े भाई सुशील का रो रो कर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया मुहल्ले में चूल्हे नहीं जले।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages