पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाना चाहिए : कुलदीप रस्तोगी
फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन के नेतृत्व में शहर के चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप होली उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के सानिध्य में होली उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित किया। उपस्थित लोगों ने जमकर फूलों की होली भी खेली। आयोजक कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने कहा कि पर्व हमें
होली उत्सव में हिस्सा लेतीं विधायक व आयोजक तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। |
आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। पर्वों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक कृष्णा पासवान, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, आनंद स्वरूप रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, धर्मेंद्र गुप्ता, ज्योति प्रवीण, बृजेश सोंनी, हरिओम रस्तोगी, संजय गुप्ता, साधना सिंह, संजय लाला, मनोज मोदनवाल, कालका प्रसाद, सोनू गुप्ता, सिवानी रस्तोगी, कल्पना सिंह, वंदना द्विवेदी, पूनम श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, रवि प्रकाश दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment