बांदा, के एस दुबे । जलवायु परिवर्तन को लेकर डॉक्टर हीरालाल आई,ए,एस अध्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक लखनऊ के दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बांदा में कार्यरत अमित कुमार दीक्षित सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक, हरि कृष्ण सोनकर सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक, दिनेश कुमार अनुरेखक ने ग्राम त्रिवेणी को मॉडल गांव बनाने हेतु गोद लिया गया एवं बैठक आहूत की गई। ग्राम संबंधित समस्याओं को आम जनमानस एवं जनप्रतिनिधि द्वारा जाना गया साथ ही जलवायु परिवर्तन पर जो आज
सभी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है एवं जल संरक्षण, कृत्रिम सिंचाई, तथा वृक्षारोपण आदि विषयों पर गहनता के साथ चर्चा की गई मीटिंग में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबहोरी वर्मा, रोजगार सेवक राजेंद्र, पंचायत सहायक निशा चतुर्वेदी के साथ मृदा रसायन सहायक संतोष कुमार तथा कृषकगण रामाशीष, रज्जू, मातादीन, रमेश, मनप्यारे आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे जिन्होंने जलवायु परिवर्तन एवं जल संरक्षण संबंधित विषयों पर गांव को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment