मेधावियों को भी किया गया सम्मानित, बढ़ाया हौसला
बदौसा, के एस दुबे । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिला कांस्टेबलों नें अपने बीट क्षेत्र के नादनमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को अच्छे पर्फामेंस के लिए पुरस्कृत किया और क्षेत्र की महिलाओं निर्भीक हो कर मतदान करने की अपील की तथा महिला हेल्पलाइन में किसी भी समस्या पर सूचित करने की अपील की है। बूथ एवं स्कूलों का जायजा भी लिया।
मेधावियों के साथ महिला कांस्टेबल व अन्य |
शनिवार को बदौसा पुलिस थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शिक्षा राठौर, रचना राजपूत नें पुलिस चैकी लमेहटा के नादनमऊ गांव पहुंच कर बीएलओ पुष्पराज सिंह, बीएलओ रामकिशोर, बीएलओ रेणु से बात चीत कर नादनमऊ में बूथ स्तरीय ब्यवस्थाओं को जांचा परखा। लमेहटा पुलिस चैकी क्षेत्र के नादनमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चो को प्रोत्साहित किया व अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। बीट क्षेत्र की महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और निराकरण का प्रयास किया गया। महिलाओं को महिला हल्पलाइन नम्बर 1076, डायल 112 और बदौसा थाने का सीयूजी नम्बर 9454403034 की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment