कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार, लहन किया नष्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार, लहन किया नष्ट

तिंदवारी के सहिंगा गांव में आबकारी विभाग की कार्रवाई

सभी अनुज्ञापियों को नियमत बिक्री करने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन व उप आबकारी आयुक्त चित्रकूटधाम प्रभार के निर्देश पर और जला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर मय हमराहियों द्वारा तिंदवारी थाना क्षेत्र में सहिंगा, धौसड, शुक्ला मार्केट और कई संदिग्ध स्थानो में दबिश दी गई। सहिंगा

कार्रवाई के दौरान मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारी

में रामदुलारी पत्नी रामप्रकाश को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया। साथ ही क्षेत्र में पड़ने वाली दुकानों की चेकिंग की गयी। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, तनुकरण एवं अपमिश्रण की भी जांच की गई। सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को ईपाश मशीनों से और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के निर्देश दिए गए।


1 comment:

  1. गरीबों की शराब दिखती हैं अबकारी विभाग को जो खुलेआम गावों में बिक रही देशी विदेशी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते है क्योंकि उनसे मिलती हैं मोटी रकम।

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Pages