लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है कार्रवाई
भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद
बांदा, के एस दुबे । थाना अतर्रा और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान तमाम निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम का दावा है कि आसपास के जनपदों में असलहों की बिक्री की जाती थी। थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्रों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम भ्रमणशील थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की गोखिया गांव के पास बड़ी नहर के किनारे हार में कुछ व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर गोखिया हार ननकी भाऊ आडार के पास से दो अभियुक्तों संजय पुत्र
पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब एसपी अंकुर अग्रवाल |
शिवराम कोरी निवासी तिन्दवारा थाना कोतवाली नगर व विजय बहादुर पुत्र मइयादीन राजपूत निवासी तिन्दवारा को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए हुए गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे बने और अधबने तमंचे, राइफल, बन्दूक, कारतूत व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने धौंकनी, छेनी, नोहाई, हथौड़ी, सुम्मी, छेनी बड़ीध्छोटी, प्लास, ब्लेड तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। कुल 19 बने और एक अधबना अवैध तमंचा, बंदूक, छह जिंदा कारतूस, 10 खोखा कारतूस, पांच नाल पाइप लोहा और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में अतर्रा कोतवालजी प्रभारी पंकज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी अनिल कुमार साहू, चैकी प्रभारी कस्बा अतर्रा कृष्णदेव त्रिपाठी, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार त्यागी, हेड कांस्टेबल विश्ववीर यादव, संदीप कुमार यादव, अश्वनी प्रताप सिंह सहित कांस्टेबल ललित यादव, कृष्णकांत, अखिलेश पांडेय, निरंजन राय, मनीष कुमार मिश्र, आशीष वर्मा, कमल सिंह गौर, अमित कुशवाहा, प्रतीक यादव, अमित त्रिपाठी और सूर्यांशू शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment