HAPNS ने 4-दिन कार्यशाला से छात्रों को सशक्त किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

HAPNS ने 4-दिन कार्यशाला से छात्रों को सशक्त किया

 AI में करियर के अवसरों को जोड़ते हुए

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर

उत्तर प्रदेश झांसी HAPNS ऑक्सिलियरी सर्विसेज प्रा. लिमिटेड ने बेसिक इनोवेशन कौंसिल के सहयोग से हाल ही में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एक परिवर्तक चार-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस अद्वितीय इवेंट में 300 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य AI के द्वारा आज के कॉर्पोरेट दृश्य को खोलना था।HAPNS Auxiliary Services Pvt Ltd को AI प्रशिक्षण और नौकरी प्लेसमेंट के माध्यम से प्रतिभा को पोषित करने के लिए समर्पित किया गया है। उनका मिशन व्यापक व्यापार और करियर सलाहकारी सेवाओं प्रदान करना है, जो व्यक्तियों को आज के प्रतिस्पर्धी पेशेवर दृश्य में सफलता प्राप्त करने का सामर्थ्य प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि IQAC प्रमुख प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया जी ने नौकरी के नए अवसरों की महत्वाकांक्षा पर जोर देते हुए कहा, कि "AI सिर्फ नौकरी नहीं बनाता, बल्कि नई नौकरियों के लिए रास्ता खोलता है।" AI के द्वारा हम आज के आधुनिक दौर के साथ सहभागिता कर सकते हैं। आज AI का प्रयोग शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान हर क्षेत्र में किया जा रहा है।आज हमारे देश में AI के उपयोग से एवं उसके तकनीकी ज्ञान से युवा स्वरोजगार को प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए मैं सभी युवा छात्र छात्राओं से आग्रह करता हूं कि वह AI से जुड़े ज्ञान को अर्जित करके अपने आपको नए दौर से जोड़ने का काम करें।


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के IMS के हेड प्रोफेसर पूनम पुरी ने छात्रों को AI के चमत्कारी प्रभाव को अन्वेषित करने के लिए प्रोत्साहित किया। निकित अरोड़ा ने विभिन्न कॉर्पोरेट सेटिंग में AI टूल का प्रभावी उपयोग करने के लिए छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान किया। सीईओ और निदेशक निकित अरोड़ा के नेतृत्व में, इस कार्यशाला में H.R. मैनेजर मिस अपेक्षा चौबे, C.T.O. प्रथम चौधरी, C.F.O. हरेन्द्र कुमार चौधरी, C.O.O.अनिकेत सिंह ठाकुर, और C.M. सृजन श्रीवास्तव जैसे महत्वपूर्ण सदस्य शामिल थे। अपने करियर की वृद्धि और उनके सक्रिय भागीदारी की पहचान में, HAPNS ने कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान श्री वसी मोहम्मद वित्त अधिकारी,डॉ सुनील प्रजापति, डॉ रामनारायण प्रजापति, डॉ संजय निभौरिया, प्रो. सी बी सिंह श्री अनिल जी डॉ अतुल खरे डॉ .यशोधरा शर्मा, इं साबिर अली,श्री हेमंत चंद्रा ,श्री आशीष वर्मा , हितिका यादव, शशांक,चंद्रभान सोनू,जीतू गौड़ तरुण द्विवेदी आदि मौजूद रहे I

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages