न पर्चा भरा, न किया खर्चा, फिर भी नोटा का चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 4, 2024

न पर्चा भरा, न किया खर्चा, फिर भी नोटा का चर्चा

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा के इस चुनाव में जिन पंद्रह प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, उनमें सिर्फ तीन दावेदार ही ऐसे रहे जो नोटा से बाजी मारने में सफल रहे। वरना नोटा का ऐसा जादू चला कि बाकी के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। जबकि बगैर पर्चा भरे, बगैर कुछ खर्च किए सियासी चर्चा के बाजार में नोटा अपनी मौजूदगी का एहसास कराता रहा। यही कारण रहा कि पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक वह चैथे स्थान पर काबिज रहा।  चुनाव लङने वाले उम्मीदवार और पार्टी से खफा मतदाताओं का तबका इस चुनाव में अच्छा खासा सामने आया। नोटा की बात करें तो वह चैथे नंबर की पायदान पर काबिज नजर आया। पहले राउंड में 299 मत नोटा के हक में डाले गए।


दूसरे राउंड में यह उछल कर 586 पर पहुंच गया। तीसरे राउंड में मत संख्या 862 हो गई। चैथे राउंड में नोटा को मिले वोट की तादाद 1149 जा पहुंची। पांचवें राउंड में 1429, छठवें राउंड में 1696, सातवें राउंड में नोटा पर अपना मत लुटाने वाले वोटरों की संख्या बढकर 2017 हो गई। आठवें राउंड में 2331, नौंवें राउंड में 2658,10 वें राउंड में 2971, 11 वें राउंड में 3278, 12 वंें राउंड में 3608, 13 वें राउंड में 3984, 14 वें राउंड में 4266, 15 वें राउंड में नोटा का बटन दबाने वाली संख्या बढ़कर 4604 हो गई। इसी तरह 16 वें राउंड में 4920, 17 वें राउंड में 5271, 18 वें राउंड में 5588, 19 वें राउंड में 5960, 20 वें राउंड में 6293, 21 वें राउंड में 6587, 22 वें राउंड में 6884, 23 वें राउंड में 7169, 24 वें राउंड में 7402, 25 वें राउंड में 7658, 26 वें राउंड में 7808, 27 वें राउंड में 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages