सपाइयों के चहरे गदगद, हमीरपुर और फतेहपुर जीतने के बाद जोश हुआ दोगुना
भाजपा के आरके पटेल दूसरे और बसपा के मयंक द्विवेदी रहे तीसरे स्थान पर रहे
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार की सुबह मंडी परिसर में बनाए गए पंडालों में जब गिनती शुरू हुई तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की धुकधुकी तेज हो गई। वहीं बसपा समर्थक भी चमत्कार होने को लेकर अश्वस्त दिखाई दे रहे थे। शुरूआती रुझानों में तो भाजपा प्रत्याशी ने मामूल बढ़त हासिल की। लेकिन धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा पटेल ने जब बढ़त बनाना शुरू किया तो अंत तक वह आगे बढ़ती रहीं और अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के आरके पटेल को लगातार पीछेे धकेलती रहीं और अंतिम चक्र की गिनती समाप्त होने के बाद उन्होने लगभग 71 हजार मतों से जीत हासिल कर दूसरी महिला सांसद बनने का गौरव हासिल किया। सपा उम्मीदवार के विजयी होते ही बांदा चित्रकूट और हमीरपुर के साथ फतेहपुर के समाजवादी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि सपा ने बांदा के साथ हमीपुर और फतेहपुर में भी शानदार जीत हासिल की है।
विजेता कृष्णा पटेल को प्रमाण पत्र देतीं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
मतदान के दिन से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि बसपा के मयंक द्विवेदी के चुनावी मैदान में आने से भाजपा का खेल बिगड़ सकता है और वही सामने आया। हालांकि 10 साल से केन्द्र में काबिज नरेन्द्र मोदी सरकार से आजिज लोगों ने सपा पर ही दांव लगाना उचित समझा। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कृष्णा पटेल शुरू से ही मतगणना में आगे होने लगीं थी। लेकिन कुछ देर तक भाजपा प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को पीछे करने का प्रयास किया लेकिन चित्रकूट और बांदा जनपद की सभी विधानसभाओं में कृष्णा पटेल को जबरदस्त वोट मिले। 11 वें राउंड के बाद उन्होने अपनी बढ़त बनानी शुरू की। 11वें राउंड में वो भाजपा प्रत्याशी से लगभग दो हजार वोटों से पीछें थीं। 12वें राउंड से उन्होने अपनी लीड बढ़ाई और भाजपा उम्मीदवार से आगे हो गईं। धीरे-धीरे वो आगे बढ़ती गईं और भाजपा प्रत्याशी पीेछे होते गए। उधर, बसपा के मयंक द्विवेदी भी तीसरे स्थान पर दौड रहे थे। 32 चक्रों में हुई मतगणना के बाद जो परिणाम मिले उसके मुताबिक समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा पटेल को 4 लाख 5 हजार 455 वोट मिले। जबकि भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार आरके पटेल को 3 लाख 34 हजार 400 मत मिले। वहीं बसपा के मयंक द्विवेदी को 2 लाख 45 हजार 26 वोट मिले। कृष्णा पटेल ने भाजपा उम्मीदवार आरके पटेल को 71 हजार 55 वोटों से करारी शिकस्त देकर शानदार जीत हासिल की और जनपद से दूसरी महिला सांसद होने का गौरव हासिल किया। उनकी जीत की घोषणा होते ही बांदा चित्रकूट और हमीरपुर के समाजवादी पार्टी के नेता गदगद हो गए। क्योंकि समाजवादी पार्टी ने बांदा हमीरपुर के साथ फतेहपुर में भी शानदार जीत हासिल की है। जीत का जश्न सपाइयों ने झूमकर मनाया और सभी के चेहरों में शानदार चमक दिखाई पड़ी।
No comments:
Post a Comment