एसपी कार्यालय में भाजपाई योगी की पुलिस के खिलाफ करते रहे नारेबाजी, खाकी रही खामोश
फतेहपुर, मो. शमशाद । दुष्कर्म के आरोपी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री अमित शर्मा के बचाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर हंगामा काटा । सत्ता पक्ष से जुड़ा मामला होने पर एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी व सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे। उच्चाधिकारियों के निर्देश की प्रतीक्षा करते रहे। दरअसल भाजपा पिछड़ावर्ग मोचा के जिला महामंत्री अमित शर्मा पर महिला द्वारा पूर्व में दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी विवेचना कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। भाजपा नेता अमित शर्मा ने सदर कोतवाल तारकेश्वर राय पर उनके साथ आभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की
एसपी कार्यालय में हंगामा करते भाजपाईयों को समझाते सीओ सिटी। |
धमकी का वीडियो वायरल कर फांसी लगाकर आत्महत्या का अफसल प्रयास किया। जिन्हें उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने व भाजपा नेता के फांसी लगा लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी कार्यालय पहुंकर पुलिस अधीक्षक के न मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक से घटना पर आक्रोश ज़ाहिर करते हुए सदर कोतवाल को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान बाहर मौजूद भाजपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया व पुलिस पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाने लगे। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने पर पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे। क्षेत्राधिकारी नगर सुशील दुबे व कुछ भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप से हंगामा तो शांत हुआ लेकिन भाजपा नेताओं ने अफसरों को देर शाम तक कोतवाल के विरूद्ध कार्रवाई का समय दिया है।
No comments:
Post a Comment