किसान दिवस में विद्युत, पानी व खाद की आई समस्याएं
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । विकास भवन सभागार में बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) डा० अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में आए किसानों ने रामकृपाल सिंह ने मलवां ब्लाक के ग्राम सांई के नलकूपों के लिए बनाए जा रहे विद्युत फीडर की लाइन को सड़क से हटाए जाने, किसान गुलाब सिंह ने पाली खेडा मजरे मौहार ब्लाक मलवॉ ने खेत में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर को दूसरे खाली स्थान पर लगाये जाने भाकियू नेता राकेश यादव ने राजकुमार निवासी ग्राम दुर्गागंज औग के निजी नलकूप का ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र दिलाये जाने की मांग की। जिस पर एडीएम ने अधिशाषी
किसान दिवस में भाग लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व व अन्य। |
अभियन्ता विद्युत द्वितीय को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसी तरह बैठक में आए अन्य किसानों ने पानी व खाद की समस्याएं भी रखीं। एडीएम ने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। यदि शिकायत पुनः आती है तो विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों की समस्याएं लंबित नहीं होनी चाहिए। बैठक के अंत में एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम, द्वितीय व तृतीय, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा कम्पनी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, बजरंग सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment