चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर (डब्ल्यूसीडीसी) जिला समिति, राजस्व कार्यो चरागाह एवं खेल मैदान आदि की साप्ताहिक समीक्षा व मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से लंबित दावों के निस्तारण सम्बन्धी बैठक रविवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कैंप सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएमकेएसवाई डब्ल्यूडीसी 2.0 योजनान्तर्गत डब्ल्यूसीडीसी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 579.89 लाख रु के कार्यों का अनुमोदन दिया तथा परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाए। साथ ही कराए जाने वाले कार्यों के सत्यापन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित कराए। फार्मर रजिस्ट्री के सम्बम्ध में राजापुर की स्थिति खराब होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। जिस पर राजापुर एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने कहा कि 50 ग्राम पंचायतों में एक-एक कार्मिक के साथ पंचायत सहायक व रोजगार सेवक को भी लगाया गया है, जिससे जल्द प्रगति होगी। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि फील्ड में जाकर निरिक्षण करें तथा फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति ठीक न होने पर सभी नायब तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल
द्वारा प्रतिदिन किए गए कार्य की सूची शेयर करें तथा जो पंचायत सहायक कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। गौशाला के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड के दृष्टिगत पशुओं के स्थान को तिरपाल से चारों तरफ से बन्द रखें एवं भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बीमार पशुओं का तत्काल डॉक्टर से इलाज कराए एवं गौशालाओं को टैग कराएं। राजस्व कार्यों के सम्बन्ध में कहा कि जो लंबित मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराए। कृषक दुर्घटना के सम्बन्ध में लंबित दावों का सत्यापन कराकर जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक समारोह व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत में साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं कृषि विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों व चिकित्सकों को चयनित कर सम्मानित करें। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय बनाकर उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय कलाकारों एवं लाभार्थियों को सम्मानित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपकृषि निदेशक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment