नरैनी विधायक ने विधिवत किया शिलान्यास, संरक्षित हो सकेंगे गोवंश
बांदा, के एस दुबे । नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने नगर पंचायत ओरन में बुधवार को कान्हा गौशाला व पशु आश्रय स्थल का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि इस गौशाला के निर्माण के लिए नगरीय निकाय निदेशालय द्वारा एक करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। लंबे समय से नगर पंचायत ओरन में कान्हा गौशाला को स्थापित कराए जाने के लिए पत्र लिखा जा रहा था। कान्हा गौशाला का निर्माण होने से क्षेत्र में अन्ना गोवंशों
शिलान्यास के पूर्व पूजन करतीं विधायक नरैनी ओममणि। |
के संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को अपनी फसलों को अन्ना गोवंशों द्वारा नष्ट किए जाने की समस्या से राहत मिलेगी।शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, अवर अभियंता अंकित पाल, राजकिशोर बाजपेई, उदित नारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश तिवारी, राज नारायण द्विवेदी, रामबाबू त्रिपाठी, आशीष अनुरागी, रामबाबू, राजाबाबू, राजेंद्र प्रभाकर, दिवाकर, सहित नगर पंचायत के सभासद और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment