चोरी का खुलासा किए जाने और गश्त किए जाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । पुलिस की सुस्ती की वजह से चोरों का दुस्साहस फिर से बढ़ने लगा है। बबेरू कस्बा समेत क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात को गल्ला व्यापारी समेत दो मकानों में ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगद और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जल्द चोरी का खुलासा किया। बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड निवासी व्यापारी संतोष साहू जो गल्ले एवम नीम आयल मिल का व्यापारी हैं। गुरुवार की देर शाम व्यापार के काम से कानपुर चला गया । शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे हरियाणा के टीन शेड ठेकेदार संजय पहुंचा तो देखा की यहां दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं, यह देख चौंक गया उसने व्यापारी संतोष साहू के साले राजकमल, कुलदीप को फोन से जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर देखा की मुख्य दरवाजे सहित चार दरवाजों के ताले व सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं । इतना ही नहीं आफिस,और दूसरे मंजिल में रखी अलमारी के लाकर टूटे पड़े हैं और समान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआवना किया।
चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमारी दिखाते गृह स्वामी |
पीड़ित व्यापारी के साले राजकमल साहू बताया अलमारी में रखे 8 हजार रुपए नगदी, एक सोने की अंगूठी, पायल सहित जरूरत के कागज अलावा आठ रिवाल्वर की जिंदा कारतूस ले गए। इसी तरह दूसरी घटना ग्राम हरदौली निवासी शिव परसन यादव की पत्नी कुंती ने बताया कि गुरुवार की देर शाम ताला बंद कर दूसरे मकान में चली गई। शुक्रवार की सुबह राजू दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा की बक्सा का ताला टूटा है और समान विखडा पड़ा है यह देख होश उड़ गए।पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस को कुंती ने बताया की बक्से रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी के अलावा सोने की चेन ,सोने की अंगूठी,बिछिया, पायल सहित तमाम सामग्री चोरों ने पर कर दिया । चोरी की इस घटना से लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान है वही चोरों ने एक ही साथ दो घरों में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी है कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि व्यापारी संतोष साहू की तहरीर प्राप्त हुई है लेकिन कुंती के द्वारा घटना की ना तो कोई जानकारी दी गई है और ना ही कोई तहरीर नही प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment