हमने दूसरे को जंजीरों से बांधने की कभी कोशिश नहीं की : संजय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

हमने दूसरे को जंजीरों से बांधने की कभी कोशिश नहीं की : संजय

पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया संबोधित

पूरे जनपद में भाजपाइयों ने विभिन्न बूथों में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी

बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मद की बात को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब इस बात पर जोर दे रहे थे कि संविधान सभा एक साथ, एक मत हो और मिलकर सर्वहित के लिए काम करें। कहा कि हमारा इतिहास बताता है हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम शांतिप्रिय हैं और रहे हैं। हमारा साम्राज्य और हमारी फतह दूसरी तरह की रही है। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुनने के बाद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बताया कि बाबा साहब इस बात पर जोर दे रहे थे कि संविधान सभा एक साथ, एक मत हो, और मिलकर, सर्वहित के लिए काम करे। उन्होंने संविधान सभा में दिए गए डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के वक्तव्य, जो हमारी संविधान सभा के प्रमुख थे, सुनाते हुए बताया जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि “हमारा इतिहास बताता है और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम शांति

भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते जिलाध्यक्ष संजय सिंह

प्रिय हैं और रहे हैं । हमारा साम्राज्य और हमारी फतह दूसरी तरह की रही है, हमने दूसरो को जंजीरो से, चाहे वो लोहे की हो या सोने की, कभी नहीं बांधने की कोशिश की है । हमने दूसरों को अपने साथ, लोहे की जंजीर से भी ज्यादा मजबूत मगर सुंदर और सुखद रेशम के धागे से बांध रखा है और वो बंधन धर्म का है, संस्कृति का है, ज्ञान का है। मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, दीनदयाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे। जिला महामंत्री तथा बबेरू चेयरमैन विवेकानन्द गुप्ता ने बबेरू मंडल अध्यक्ष सौरभ शिवहरे के आवास में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने दक्षिणी मंडल के बूथ नम्बर 67 अर्दली बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। जिला उपाध्यक्ष जागृति वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, दुर्गा चौरसिया, संजय जड़िया, दिलीप उपस्थित रहे। जबकि जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने हर बार की तरह तिन्दवारी मण्डल के बूथ नम्बर 209 संतोषी नगर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। उन्होंने सैटेलाइट डॉकिंग जैसे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों और प्रगति का उल्लेख किया तथा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बारे में बात करने के साथ साथ सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, महानरायण शुक्ला, लालमन सोनी, कल्लू अवस्थी आदि मौजूद रहे। इसी तरह बांदा दक्षिणी मंडल के बूथ नम्बर 124 में जिला मंत्री पंकज रैकवार ने, भाजपा नेता अजय पटेल ने बबेरू मंडल के बूथ नम्बर 70 में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages