भाकियू ने मासिक बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

भाकियू ने मासिक बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रशासनिक अधिकारी के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने शिरकत की। सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। तत्पश्चात बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारी के जरिए सीएम को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि अमौली में गन्ना क्रेसर के मालिक द्वारा लगभग चालीस लाख का किसानों के गन्ने का भुगतान न देकर गन्ना क्रेसर बंद कर फरार हो जाने

बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह।

की दशा में संचालकों की चल व अचल सम्पत्ति जब्त कर गन्ने का भुगतान कराया जाए, बिंदकी में गरिमा ट्रेडर्स द्वारा छोटे व्यापारियों व किसानों के धान का लगभग दस करोड़ रूपए का भुगतान न कर फर्म बंद कर दिए जाने के मामले में शामिल लोगों की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर किसानों के धान का भुगतान कराया जाए, रामपुर-मुछूडेरा के बीच रिंद नदी में लंबित पड़े पुल का निर्माण कराया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो छह फरवरी से खुर्मानगर मोड़ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा। साथ ही तेरह फरवरी को महापंचायत की जाएगी। तीन फरवरी को मलवां ब्लाक के जहानपुर गांव में पंचायत व पांच फरवरी को बिंदकी बस स्टाप पर पंचायत की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages