रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता में चांदनी ने मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 20, 2025

रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता में चांदनी ने मारी बाजी

महिला महाविद्यालय बिंदकी में रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी में प्राचार्या डॉ. सपना पांडेय के मार्गदर्शन व निर्देशन में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं खेल परिषद के अंतर्गत रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय पिछले सत्र की गतिविधियाँ हमारी उपलब्धियाँ और अनुभव रहा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पिछले सत्र में आयोजित शारीरिक शिक्षा और खेलकूद से संबंधित गतिविधियों के अनुभवों को साझा करने और उनकी उपलब्धियों को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न सेमेस्टर की शारीरिक शिक्षा की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। छात्राओं ने अपनी रिपोर्ट में योग दिवस, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सामूहिक व्यायाम, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न कार्यशालाओं जैसे आयोजनों में अपनी भागीदारी और उनसे प्राप्त प्रेरणादायक अनुभवों का उल्लेख किया। उनकी प्रस्तुतियाँ न केवल

रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राएं।

शारीरिक शिक्षा और खेल के प्रति उनकी जागरूकता और समर्पण को उजागर करती हैं, बल्कि इन गतिविधियों से प्राप्त सीख और प्रेरणा को भी प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करती हैं। प्रतियोगिता में चांदनी सिंह पुत्री राकेश सिंह, सेमेस्टर 2 ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय पुरस्कार काजल वर्मा पुत्री स्व0 विनोद कुमार सेमेस्टर 2 व तृतीय पुरस्कार संध्या प्रजापति पुत्री राम ख्याल सेमेस्टर 4 ने हासिल किया। सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जाएंगे। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग इस आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages