दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व समाजसेवी ने किया उद्घाटन
फतेहपुर, मो. शमशाद । शुक्रवार को भावना दिव्यांग स्कूल व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ की ओर से राज्य निधि के अंतर्गत भव्य दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा व समाजसेवी अशोक तपस्वी, भावना दिव्यांग स्कूल की प्रबंधक डॉ0 भावना श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ0 तेज मान सिंह, मनीष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रथम दिवस की प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। भावना दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात श्री कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों की कार्यक्रम प्रस्तुति हुई। भावना दिव्यांग स्कूल की
भावना दिव्यांग स्कूल में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करतीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी। |
प्रबंधक ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आयोजन दिव्यांगों की प्रतिभा को दर्शाना है। भावना दिव्यांग स्कूल द्वारा बनाए गए सामानों में क्राफ्ट, मूर्तियां, लिफाफे, अचार, गोबर से निर्मित सामग्री की बत्तियां, बेसन, भुनी हुई सूजी, भुना हुआ दलिया, विभिन्न प्रकार की थालियां, रबर बैंड, भेलपुरी, मकई के अलावा पेंटिंग्स आदि रहे। कार्यक्रम का समापन नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने किया। इस मौके पर सभासद मो0 शादाब, कीर्ति श्रीवास्तव, पूजा ज्योति, माधुरी, अखिलेश, शानू, पीएन श्रीवास्तव, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य गुलशन सक्सेना, पूर्व प्राचार्य सरिता, अमर मान सिंह स्कूल की प्रधानाचार्य, मानव एकता समिति कानपुर के एलपी सिंह, अजय साहू भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment