राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सशक्तीकरण को विशेष कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 24, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सशक्तीकरण को विशेष कार्यक्रम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिवरामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा के निर्देश में आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलंबी, सशक्त व अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना था। बालिकाओं के स्वास्थ्य, सशक्तीकरण व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा के साथ आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को डायट प्राचार्य डॉ आदर्श त्रिपाठी ने मेडल व ट्रॉफी

 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार प्राप्त करती बेटियों

देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं व डायट की बीटीसी प्रशिक्षु बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष अतिथियों में डायट प्राचार्य डॉ आदर्श त्रिपाठी, प्रवक्ता अखिलेश पांडेय, राजेश उपाध्याय, बाल कल्याण अध्यक्ष राकेश माथुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्राचार्य कविता मिश्रा, स्पोर्ट्स टीचर अर्चना यादव, और बाल संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सिंह मौजूद रहे। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रंजीता पांडेय व जिला समन्वयक नीलू गोस ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा व सशक्तीकरण का संदेश दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages