जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने कार्यक्रम को सराहा
फतेहपुर, मो. शमशाद । विमला देवी इंटर कालेज रमवां पंथुवा विकास खण्ड हसवा में चार बैच एससीपी एवं दो बैच सामान्य सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद, पूर्व प्रधान जयराज सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मो0 खालिद एवं मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र अनुवा प्रयागराज से प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र
छात्राओं को प्रशिक्षण किट देते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी। |
कुशवाहा एवं आशीष कुमार द्वारा कराया गया। अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया कि 150 लोगों का जो प्रशिक्षण हो रहा है इस प्रशिक्षण लेने के उपरांत सभी महिलाएं को पुरुष और लंबी होकर अपना व्यवसाय खुद कर सकते हैं। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और योगी को हृदय से धन्यवाद देते हुए समस्त ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण अतिथियों ने किया। किट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
No comments:
Post a Comment