मतदाधिकार कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं जनपदवासी
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम पर हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
शपथ दिलाकर नए मतदाताओं समेत बूथ लेवल अधिकारियों को किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम की थीम पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने विद्यालयों की शिक्षिकाओं की रंगोली का अवलोकन किया और भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने गुब्बारे उड़ाए। साथ ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को न केवल मनोरंजक बनाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि किस प्रकार कला और संस्कृति लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करने में प्रभावी हो सकती है। स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
रेडक्रास चेयरमैन एवं यूथ आइकान डा0 अनुगरा श्रीवास्तव को सम्मानित करते डीएम। |
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा संविधान के मौलिक अधिकारों में मतदान करना भी एक अधिकार है बल्कि अधिकार के साथ में उत्तरदायित्व भी है कि सभी निर्वाचनों में मतदान करे। सभी अधिकारों के प्रयोग के लिए लोग सचेत रहते है परन्तु मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में राजनैतिक पार्टियों की परीक्षा होती है जिस पर हम सब नंबर देने का कार्य करते है अर्थात अपने मताधिकार का प्रयोग करके मजबूत, सशक्त सरकार को चुनते है क्योंकि सही सरकार होगी तभी जनपद, प्रदेश व देश का विकास होगा, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जो नागरिक 18 वर्ष के हो चुके है वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए। मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना चाहिए। वोट केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी सबसे बड़ी भूमिका है। हर एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है। हमें न केवल स्वयं जागरूक होना है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक इसमें भागीदार बने। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पहली बार मतदाता (18 वर्ष आयु), निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता संबंधित विद्यालयों में निबंध, क्विज, चित्रलेखा आदि प्रतियोगिता में विजेताओं छात्र-छात्राओं, रंगोली बनाने वाली छात्राओं-शिक्षिकाओं, अच्छा कार्य करने वाले चयनित बूथ लेवल अधिकारियों, निर्वाचन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिव्यांग मतदाता, मतदाता सूची बनाने व मतदान में अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल, मतदाता जागरूकता में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने वाले रेडक्रास चेयरमैन एवं यूथ आइकान डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव को शील्ड, मेडल, अंगवस्त्र, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, यूथ आईकान डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने मतदान के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, छात्र-छात्राओं, नागरिकों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment