चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 59 मवेशी बरामद, सात युवक गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 59 मवेशी बरामद, सात युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जिगना कस्बे से फतेहपुर ले जा रहे थे मवेशी

कालिंजर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता

बांदा, के एस दुबे । मध्य प्रदेश के जिगना कस्बे से तीन वाहनों में लादकर फतेहपुर ले जाए जा रहे 59 मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया। तीनों ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। शुक्रवार को थाना कालिंजर पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी। बसराही तिराहे से पुलिस ने तीन वाहनों को रोका और पूछतांछ की। देखा तो ट्रकों में मवेशी भरे हुए थे। इनमें आठ भैसें व 51 छोटै मवेशी आदि शामिल थे। पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप वाहन, एक डीसीएम कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में असरफ अली पुत्र सौकत अली वर्ष निवासी टीकारिया स्टेशन थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट, सुमित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी भियामऊ थाना बरौधा जिला सतना मध्य प्रदेश, मुख्तार अहमद पुत्र मकबूल

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए सात युवक।

निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगांव जिला फतेहपुर, सद्दाम पुत्र मोहम्मद सहिद 26 वर्ष निवासी बुढार जनपद सहडोल मध्य प्रदेश, जाउद्दीन पुत्र रज्जन उर्फ रमजान 29 वर्ष निवासी पुकारी थाना नरैनी बांदा, इब्राहिम खान पुत्र मोहम्मद खलील निवासी केशवाही थाना बुढार जिला सहडोल मध्य प्रदेश, इस्लाम पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार जिला सहडोल मध्य प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कालिंजर दीपेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुढ़ाकलां, कांस्टेबल शिवम प्रताप सिंह व राहुल शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages