भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का उग्र प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 3, 2025

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का उग्र प्रदर्शन

मथुरा हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मथुरा में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। रविवार को कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क से जुलूस निकालते हुए धनुष चौराहा होते हुए तहसील तक मार्च किया। जिसमे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। तहसील पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग की कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी सदस्य

अन्य नेताओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं व उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने चार प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें मथुरा घटना के पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने, आत्मरक्षा के लिए पीड़ित परिवार के सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने, उनकी सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल हैं। ज्ञापन सौंपते समय भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अकबर सिद्धार्थ, जिला महासचिव श्रीपाल प्रजापति, राहुल अंबेडकर, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रभान अंबेडकर, धीरज गौतम, राकेश पथरी, राजेश कुमार, विनोद वर्मा, रामनाथ वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages