बबेरू, के एस दुबे । ग्राम सिमौनी के संकट मोचन मंदिर मे संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन गॉव मे विशाल कलश यात्रा निकाली गयी जो गांव के काली माता शंकरजी का मदिर खाकी बाबा सहित देवी देवताओ के मंदिर होकर संकट मोचन मंदिर मे समाप्त हो गयी और इसके बाद कथा का श्रवण कराया गया है कथा 3 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च को समाप्त होगी 10 मार्च को चारो धाम की पूजा हवन यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा सम्पन्न
![]() |
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं |
होगा वृन्दावन से पधारे पंडित शिवाकान्त शास्त्री ने कथा का श्रवण कराया परीक्षित रामसजीवन गुप्ता एवं पत्नी श्रीमति विद्यावती रहे। इस मौके पर गंगा सागर मिश्रा प्रेमदास महन्त रामस्वरूप गुप्ता रामप्रताप व रामकरन प्रेम कुमार श्याम सुन्दर नन्द किशोर दीन दयाल सहित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment