फतेहपुर, शमशाद खान । आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अनवरत चलाये जा रहे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज नगर क्षेत्र के 95 व कम्पोजिट विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र के 140 कुल 235 बच्चों को चिकनपॉक्स के
![]() |
| बच्चों को दवा वितरित करते होम्योपैथिक चिकित्सक। |
संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि वितरित की। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नगमा परवीन, पान कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।


No comments:
Post a Comment