रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी उत्तर प्रदेश में प्लेसमेंट ड्राइव कॉन्टिनेंटल कम्पनी ने अपने प्लांट जोकि रुड़की ,हरियाणा, पुणे, भोपाल, दिल्ली आदि लोकेशन मैं सर्विस इंजीनियर (बॉक्सी इनवायरो) ,सर्विस इंजीनियर (बॉक्सी इमोबिलिटी ),गेट्स (बॉक्सि मोबिलिटी ) के पद पर अंतिम वर्ष के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन के छात्रों का 3.5 लाख के प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन किया। डॉ संदीप
अग्रवाल, समन्वयक ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया कि बक्शी ग्रुप मल्टी टास्किंग कंपनी है जो इंजन मैन्युफैक्चरिंग के अतिरिक्त विभिन्न कार्यों में जैसे रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटैलिटी आदि में भी अपने आप को विख्यात रुप से स्थापित किये हुए है ।डॉ संदीप अग्रवाल ने यह भी बताया कि यह पूरी ड्राइंग तीन चरणों में विभाजित थी जिसमें से पहले चरण में श्री राहुल शर्मा , कॉन्टिनेंटल इंजंस/ बॉक्सि ने कंपनी की प्रोफाइल के बारे में और जॉब रोल के बारे में छात्रों को बताया, दूसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से छात्रों को तीसरे चरण यानी
साक्षात्कार के लिए चयन किया गया जिनको बक्शी ग्रुप की टेक्निकल टीम साक्षात्कार करके जॉब प्रदान करेगी ।यह पूरी ड्राइव ट्रेनिंग के दौरान प्रो एमएमसम सिंह , कन्वेनेंर, डा संदीप अग्रवाल ,समन्वयक एवं प्लेसमेंट सेल से टीम मेंबर डॉ संजय सिंगर , नैंसी खैरा ,शिवेश रघुवंशी कुलदीप मिश्रा ,छोटू राजा आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment