चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने जल जीवन मिशन के तहत रैपुरा ग्राम समूह पेयजल परियोजना के इंटेकवेल, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, पावर हाउस, फिल्टर हाउस, एमसीडब्ल्यूआर, डब्ल्यूटीपी आदि निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अगरहुंडा में कार्यदाई संस्था एलएनटी एवं जीवीपीआर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन के तहत चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना एवं सिलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना तथा रैपुरा पाइप पेयजल योजना की विस्तृत समीक्षा की।
सोमवार को जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों ने बताया कि पंप का संचालन सिलौटा एवं रैपुरा पेयजल योजना में करके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचाया गया है। टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने रैपुरा पाइप पेयजल योजना पर कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जल्द पूरा करें। पावर कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जाए। पंप स्टाल करके वाटर ट्रीटमेंट तक पानी पहुंचाया जाए। बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य जो अधूरा है, उसे पूर्ण कराएं। उन्होंने दोनों कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं, ताकि गांव में हर घर नल योजना से पानी पहुंचाया जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, अधिशासी अभियंता जल निगम सुमित कुमार, एलएनटी के प्रोविंस कटियार, अमन जैन, जीबी पीवीआर के विकास पांडेय, अंकित श्रीवास्तव साहित्य दोनों कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment