आनलाइन ठगी पीड़ितों के वापस कराये रूपये - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 23, 2023

आनलाइन ठगी पीड़ितों के वापस कराये रूपये

खाते में पैसा पाकर खिल उठे पीड़ितों के चेहरे

फतेहपुर, शमशाद खान । साइबर क्राइम सेल की टीम ने अथक प्रयास करके आनलाइन साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों के खातों में एक लाख 31 हजार 899 रूपये वापस कराने का काम किया। खाते में पैसा पाकर पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने एसपी समेत साइबर सेल टीम का धन्यवाद दिया। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा पोस्ट मेऊली निवासी राहुल कुमार के खाते से एटीएम द्वारा 95000 रूपये साइबर ठगों ने निकाल लिये थे। जिस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल टीम को इसकी सूचना दी। इसी तरह हसवा के कैंप 2 पीएनसी निवासी निशांत कुमार राजपूत के क्रेडिट कार्ड से 32755 रूपये ठगों ने पार कर दिये। उन्होने भी इसकी शिकायत साइबर

रूपये वापस पाकर साइबर सेल टीम का आभार जताता पीड़ित।

क्राइम सेल टीम से की। वहीं बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगौली पोस्ट खजुहा निवासी विवेक कुमार पुत्र नन्द किशोर के फोन-पे पर रिवार्ड प्वाइंट देने करने की बात बताकर साइबर ठगों ने खाते की जानकारी लेकर चौसठ हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर लिया। जिस पर उन्होने एसपी से शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम सेल टीम ने अथक प्रयास करके तीनों आवेदकों के एक लाख 31 हजार 899 रूपये खातों में वापस कराया। पीड़ितों ने कार्यालय साइबर क्राइम सेल में आकर एसपी के अलावा सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उधर साइबर क्राइम सेल टीम ने आम जनमानस से अपील किया कि किसी के झांसे में न आये। अपने खाते व अन्य जानकारी किसी से साझा न करें। साइबर क्राइम सेल टीम में का0 प्रवीन सिंह, का0 नीरज कुमार व का0 शुभेन्दु रंजन शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages