शहर के शंकर नगर मुहल्ले का मामला
बुधवार को मैरिज हाल से भतीजी की थी शादी
बांदा, के एस दुबे । शादी वाले घर में सूना मौका देख घर में घुसे बदमाशों ने नगदी समेत 10 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे गृहस्वामी को देख बदमाशों ने उस पर तमंचे से हवाई फायर किया। वह बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक समेत फोरेंसिक टीम, डाग एस्कवायड मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच पड़ताल की। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
![]() |
| चोरों द्वारा खोली गई अलमारी दिखाता गृहस्वामी |
शहर के शंकर नगर मुहल्ला निवासी दीपक तिवारी पुत्र विष्णुदत्त तिवारी के मकान में परिवार के अवधेश तिवारी पुत्र शिवदत्त तिवारी, माया देवी पत्नी कृष्णदत्त तीनो परिवार रहते हैं। बुधवार को दीपक की भतीजी जागृति पुत्री मिथलेश की शादी थी। शादी तिंदवारी रोड स्थित एक मैरिज हाल से हो रही थी। सारी रस्में होने के बाद परिवार के सभी लोग लड़की को लेकर मैरिज हाल पहुंच गए। घर में कोई नहीं था। तभी सूना मौका देख दो बदमाश दीवार फांदकर मकान के अंदर घुस गए। एक बदमाश निगरानी के लिए रेलवे पटरी के ऊपर खड़ा रहा। बाकी दो बदमाश दो कमरों और लाकरों का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपए नगद, करीब नौ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर समेट लिए। करीब पौने दो बजे शादी स्थल से दीपक और जगतनारायण तिवारी व परिवार के कुछ लोग घर पहुंच गए। देखा तो कमरे के अंदर आवाजें आ रही थीं। बाहर गेट का ताला खोलकर परिजन कमरे के अंदर दाखिल हुए। आहट पाकर बदमाश छत के ऊपर आ गए और भागने लगे। इसी बीच जगतनारायण ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उस पर तमंचे से फायर किया। एक फायर मिस हो गया, दूसरे फायर में वह बैठ गया। इससे परिवार के लोग सहम गए। बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। दीपक ने ही घटना की तहरीर पुलिस को दी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। फायर भी करने का मामला सामने आया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इसके लिए टीमों का गठन भी किया गया है।

मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस
पुलिस ने बदमाशों की बाइक की बरामद
बांदा। घर में घुसे बदमाश बाइक लेकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों को इतना समय नहीं मिल पाया कि वह अपनी बाइक ले जा सकते। परिजनों के आते ही बदमाश खुद ही दहशत में आ गए। वह लोग भी अपना बचाव करने का प्रयास करने लगे। बचाव के चक्कर में ही उन्होंने दीपक के भाई जगतनारायण पर तमंचे से फायर किया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया था। जगतनारायण ने एक बदमाश पर पत्थर से हमला भी किया था, इस पर बदमाश चोटहिल भी हो गया। बदमाश अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाइक की चेचिंस नंबर और नंबर प्लेट से सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment