अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
नरैनी, के एस दुबे । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और गिरवां क्षेत्र के श्योढा गांव निवासी 67 वर्षीय स्वयं प्रकाश गोस्वामी का लखनऊ स्थित उनके आवास में आकस्मिक निधन हो गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदार पदों पर आसीन रहे। जिले में केन नदी किनारे बसे एक छोटे से गांव श्योढा में आनन्द गिरि के घर जन्मे एस पी गोश्वामी ने इलाहाबाद विश्विद्यालय से वर्ष 1984 में छात्र संघ के महामंत्री पद का चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था। इसी साल प्रयागराज तत्कालीन इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लडे अमिताभ बच्चन के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंककर लोकप्रियता हासिल करते हुए गांधी नेहरू परिवार से नजदीकियां बढ़ गई थीं। एसपी गोश्वामी की बीते
![]() |
| स्वयं प्रकाश गोस्वामी (फाइल फोटो) |
हफ्ते अचानक हालत बिगड़ जाने पर लखनऊ स्थित उनके आवास आशियाना कालोनी से पीजीआई अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। रविवार की सुबह 9 बजे इनका निधन हो गया। निधन की सूचना से उनके पैतृक गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । पुराने कांग्रेसी नेताओं ने इनके निधन पर शोक प्रगट किया। पैतृक गांव श्योढा में अंतिम संस्कार किया गया। भतीजे अचल कुमार गोस्वामी ने मुखाग्नि दी है। इनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। नरैनी विधानसभा से वर्ष 1991 और 1993 में दो बार विधानसभा का चुनाव लडा किंतु सफलता नहीं मिली। वर्ष 1989 से 1994 के मध्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष रहे । वर्ष 1999 से 2001 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 5 दिसंबर 2014 को पीसीसी में जगह न मिलने की वजह से नाराज होकर इन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने वर्ष 2006 में जन आंदोलन समिति का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया था । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 22 मई 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे देने से दुःखी होकर श्री गोश्वामी ने अपने साथियों के साथ नई दिल्ली में 7 दिनों तक आमरण अनशन किया था। कल्कि पीठाधीश्वर और पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने अपने ट्विटर एकाउंट से गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता साकेत बिहारी मिश्र ने कहा कि स्वयं प्रकाश गोस्वामी जी पार्टी के वरिष्ठ निष्ठावान सिपाही थे। इनके न रहने से पार्टी में जो शून्य स्थापित हुआ है, उसकी भरपाई करना अत्यंत कठिन है, हमने एक वरिष्ठ साथी खो दिया है।


No comments:
Post a Comment