जुनैद व नासिर प्रकरण की कराई जाये निष्पक्ष जांच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 23, 2023

जुनैद व नासिर प्रकरण की कराई जाये निष्पक्ष जांच

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, शमशाद खान । हरियाणा प्रांत में जुनैद व नासिर की अधजली मिली लाशों के बाबत भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की। गुरूवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार की अगुवाई में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट आये और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि विभिन्न समाचार पत्र, सोशल मीडिया व चैनलों के माध्यम से जानकारी मिली है कि हरियाणा प्रांत में नासिर व जुनैद की अधजली लाश मिली है। दोनों मौत रहस्यमय हैं। मांग

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते भीम आर्मी के पदाधिकारी।

किया कि उक्त प्रकरण के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये ताकि भविष्य में कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने की हिम्मत न करे। साथ ही पीड़ित परिजनों को भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर संजय शर्मा, राजू गौतम, आजाद सरजू गौतम, अभिषेक वर्मा, धीरज गौतम, संजय राणा, अमित सिंह राणा, विनोद गौतम, अब्बास अली, मो. हफीज, इमरान, मो. मोबीन, प्रदीप निषाद, अनस सिद्दीकी, फुरकान अली, भिक्खू गौतम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages