बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने बताया जनविरोधी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने बताया जनविरोधी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के विधानसभा में पेश बजट पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने बजट को जनकल्याणकारी बताया तो किसी ने बजट को जनविरोधी करार दिया है।  बुधवार को विधानसभा में पेश बजट पर माकपा जिला सचिव का रुद्र प्रसाद मिश्रा एड ने कहा कि केन्द्रीय बजट की तारीफ में मीडिया का बडा हिस्सा रातदिन पुल बांध रहा है। अंधभक्तों की भीड जगह-जगह जहर फैला रही है। मुस्लिम पुरवा में किसानों के बीच मोदी सरकार के बजट की हकीकत बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए पिछले साल और इस साल के बजट के कुछ आंकडे बता रहे हैं कि बजट पूंजीपतियों के हित को ध्यान में रखकर, मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी बनाया गया है। माकपा ने निर्णय लिया है कि 28 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। आज तहसील कर्वी के मुस्लिम पुरवा से विरोध प्रदर्शन शुरु किया गया है। विरोध प्रदर्शन में का लल्लूराम त्रिपाठी, का मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। मुस्लिम पुरवा के ही किसान अफरोज अली, हमीद अली, अमीर अली, साजिद अली, वाजिद अली, रमजान अली, लाल मोहम्मद, हलीम अली, मुसाफिर अली ने भी बजट का विरोध जताया है।


सपा विधायक अनिल प्रधान ने भी फोन पर बजट को किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी बताया है। कहा है कि बजट में बेरोजगारों के रोजगार को कोई प्राविधान नहीं किया। सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने भी बजट को जनविरोधी करार दिया है। 

बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने योगी सरकार के बजट की मुक्तकंठ से सराहना की है। यूपी के बजट में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए दस हजार करोड से अधिक के निवेश की सम्भावना जताई है। कहा कि बजट में सरकार ने बुन्देलखण्ड की विशेष योजनाओं के लिए छह सौ करोड की व्यवस्था की है। निषादराज बोट अनुदान योजना के लिए पांच करोड, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में दस करोड, छुट्टा गौवंश के रख-रखाव को 750 करोड, पशु रोग नियंत्रण को 116 करोड 52 लाख की व्यवस्था स्वागत योग्य है। बजट में डिफेंस कारीडोर के लिए 550 करोड और बुन्देलखण्ड सौर ऊर्जा परियोजना से केन्द्र सरकार व जर्मनी की संस्था केएफडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी कारीडोर 1554 करोड की व्यवस्था की गई है। सरकार ने बजट में हर योजना, गांव, गरीब, किसान का ध्यान रखा है। बजट विकास परक और दूरदर्शी है। उन्होंने सरकार के बजट की सराहना की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages