हाईस्कूल में विज्ञान, इंटर के बच्चों ने जीव विज्ञान व गणित की दी परीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

हाईस्कूल में विज्ञान, इंटर के बच्चों ने जीव विज्ञान व गणित की दी परीक्षा

फतेहपुर, शमशाद खान । यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को प्रथम पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक विज्ञान विषय एवं द्वितीय पाली दोपहर के दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडियट के छात्र छात्राओं की जीव विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। सुबह की पाली में विज्ञान विषय एवं द्वितीय पाली में जीव विज्ञान एवं गणित का पर्चा होने पर दोनों ही पालियों में महत्वपूर्ण विषय के प्रश्न पत्रों को देखते हुए सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व शिक्षा विभाग का उड़ान दस्ता सक्रिय रहा।

परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आतीं परीक्षार्थी।

जनपद में हाईस्कूल में 39987 संस्थागत व 130 व्यक्तिगत एवं इंटर में 28663 संस्थागत 2964 व्यक्तिगत के रूप में छात्र छात्रा पंजीकृत हैं। 118 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शान्तिपूर्ण तरीके से दोनो ही विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान किसी तरह गड़बड़ी रोकने व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियां बराबर केंद्रों का दौरा करती रहीं। वही जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार शाही समेत शिक्षा विभाग का उड़ानदस्ता भी विद्यालयों के भ्रमण में लगा रहा। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिये केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। कड़ी तलाशी के बाद छात्र छात्राओं को प्रवेश पर चेक करने के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये केंद्रों के अंदर की निगरानी के लिये वेबकास्टिंग कैमरे एव वायस रिकॉर्डर लगाये गये है। जिनकी मदद से बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा केंद्रों की बराबर निगरानी रखी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages