होली व शबेबरात पर जगह-जगह तैनात रहेंगी 108 एंबुलेंस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 6, 2023

होली व शबेबरात पर जगह-जगह तैनात रहेंगी 108 एंबुलेंस

फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस की ओर से संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सेवा दिन रात मरीजों की सेवा के लिये तत्पर रहती है। किसी भी हालातों में इस सेवा को बाधित नहीं किया जाता है। होली व शबेबरात के मौके पर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसलिए जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा एंबुलेंस के हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए हैं। जहां पर दुर्घटना बहुमूल्य क्षेत्र हाइवे, चौराहे, स्थानीय टर्निंग जैसे स्थानों पर 108 एंबुलेंस को तैनात रहने के निर्देश दिए है। 

जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 33 है। जिनमें से 25 एंबुलेंस को दुर्घटना संभावित क्षेत्र को देखते हुए हॉटस्पॉट में तैनात किया गया है। आठ एंबुलेंस को बड़े अस्पतालां में किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर रेफर केस के लिए रखा गया है। जनपद में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही सारे इंतजाम किए जा रहे है। एम्बुलेंस कर्मी अपने घरों से दूर आम जनमानस की सेवा में लगे हुए है। सभी कर्मचारी व एम्बुलेंस अधिकारी ग्रीन हेल्थ सर्विसेस व सरकार की सोच को सार्थक और बेहतर बनाने में लगे हैं।

एंबुलेंस सेवा के लिए मुस्तैद कर्मी।

108 में कब कॉल करें

पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द, दिल का दौरा पड़ने, प्रसव पीड़ा होने, रोड एक्सीडेंट, जहरीले जानवर के काटने, दौरा पड़ने, करेंट का लगने, एक सरकारी अस्पताल से दूसरे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर करने व किसी भी प्रकार की प्रकृति आपदा में 108 एंबुलेंस में कॉल कर सकते हैं।

102 एंबुलेंस में काल कब करें

गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान अस्पताल लाकर जाँच करवाने व वापस घर छोङने, दो साल तक के बच्चों को अस्पताल लाने उन्हें उपचार के बाद घर वापस ले जाने, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के उपरांत घर छोड़ने, एक अस्पताल से दूसरे सरकारी अस्पताल ले जाने में आप 108 व 102 एम्बुलेंस की सेवा ले सकते है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages