महिला थाने में आयोजित हुआ परिवार परामर्श कमेटी ने कराया समझौता
बांदा, के एस दुबे । महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। गुरुवार को वहां 10 मामले आए। तीन जोड़ों को सुलह समझौते के आधार पर साथ रहने के लिए राजी किया गया। इंस्पेक्टर महिला थाना संगीता सिंह की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाने में 10 मामले आये, जिसमें एक मामले में दोनों पक्षों को सोचने समझने का समय दिया गया। छः मामलों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। तीन मामलों में मधुराजन पत्नी प्रवीण राजन निवासी मोहल्ला इन्द्रा नगर, विनीता पत्नी पंचम निवासी मोहल्ला जरैली कोठी, बानो पत्नि शाहिद अली निवासी
![]() |
| महिला थाने में मौजूद परिवार परामर्श कमेटी सदस्य व अन्य |
शास्त्री नगर थाना अतर्रा को परामर्श कमेटी के सदस्यों रिजवान अली अध्यक्ष रोटी बैंक, जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी समाजसेवी के द्वारा समझाने बुझाने पर तीनों जोड़े साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद इंस्पेक्टर महिला थाना संगीता सिंह प्रभारी महिला थाना द्वारा तीनों जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए खुशी-खुशी विदा किया। इस परामर्श केन्द्र में महिला थाने का स्टाफ का भी पूरा सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment