अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि बांदा में चैराहों का सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है, तो कालू कुआ चैराहे या किसी अन्य चैराहे में स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया जाए, ताकि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा मिले। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप चैक का जिस तरह से सुंदीकरण और विस्तारीकरण कराया गया है, इसी तरह शहर के कालूकुआं या फिर किसी अन्य
![]() |
| ज्ञापन सौंपते एबीवीपी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण |
चौराहे का विस्तारीकरण कराए जाने के साथ ही एसमें स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की स्थापना कराई जाए। इस मौके पर जिला संयोजक दिव्यांशु मिश्रा, नगर मंत्री आशीष पांडे, तहसील संयोजक नीतीश निगम, तहसील सह संयोजक सुभाष त्रिपाठी, योगेंद्र कुमार योगी, स्वतंत्र साहू, शिवा तिवारी, देवांश त्रिवेदी, पंकज त्रिवेदी, सूयश मिश्रा, हर्षराज सिंह, राज सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment