प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या का मामला
बांदा, के एस दुबे । प्रयागराज में हुई उमेश पाल और सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की जघन्य हत्या का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिए जाने पर राष्ट्र उदय पार्टी ने आभार जताया है। कहा है कि पूरे प्रयागराज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता दोषियों को जलद से जलद कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की उम्मीद करती है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है तो हम सभी को उम्मीद है कि जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। उमेश पाल के पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। साथ ही
![]() |
| ज्ञापन देने आए राष्ट्र उदय पार्टी के पदाधिकारीगण |
साथ उनके गनर संदीप निषाद के परिवार को भी सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके अलावा उनके परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई है। पार्टी पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसलिए गवाही की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर उमेश पाल की धर्मपत्नी को एमएलसी बनाकर या किसी आयेाग या निगम का चेयरमैन बनाकर सम्मिलित किया जाए, ताकि उनको प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा मिल सके। इसके साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाए। इस मौके पर चंद्रपाल प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेश बाबू, शारदा प्रसाद पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment