महंत ने टेसाही बुजुर्ग का किया दौरा, रोड समस्या पर बिफरे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 2, 2023

महंत ने टेसाही बुजुर्ग का किया दौरा, रोड समस्या पर बिफरे

फतेहपुर, शमशाद खान । अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खड़ेश्वर दास आश्रम के महंत पण्डित विजय शर्मा (गणेशदास जी महाराज) ने अपने दौरे में कई जगह का भ्रमण कर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने लिए जनसमर्थन मांगा है। बताते चलें कि गुरुवार को अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खड़ेश्वर दास आश्रम के महंत पण्डित विजय शर्मा (गणेशदास जी महाराज) ने कस्बा खागा एवं धाता के साथ ही कई ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों का दौरा किया है। इस दौरान महंत गणेशदास जी महाराज ने अपने चुनाव लड़ने का उद्देश एवं पार्टी की विचारधाराओं का बखान किया। इसी कड़ी में विजयीपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेसाही बुजुर्ग में ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय लोगों से मिलकर गांव की समस्याओं को जाना जिसमें गांव की मुख्य मार्ग जो कई गांवों को जोड़ता है। जर्जर स्थिति में होने से लोगों को भारी समस्या होती है। साथ ही लोगों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में जिले की सांसद का एक बार भी आना नहीं हुआ है। स्थिति को देखते हुए महंत गणेशदास जी महाराज ने सड़क की

टेसाही बुजुर्ग गांव का दौरा करते महंत।

गंभीर समस्या पर जिम्मेदारों पर जमकर बिफरे जिसके बाद तत्काल रूप से लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर अतिशीघ्र ही निर्माण करवाए जाने की बात कही जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही मार्ग बनवाने की बात कही गई है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रीति सिंह ने महंत से अपने कार्यकाल में कराए गए एवं कराए जाने वाले विकास कार्यों को बताया गया तथा स्थलीय निरीक्षण भी कराया गया। भविष्य में होने वाले कार्यों की बखूबी चर्चा भी की है। इससे पूर्व खागा एवं धाता कस्बे में स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया है। इस दौरान महंत गणेशदास जी महाराज के प्रतिनिधि शीबू खान, रणवीर सिंह, बल्लू सिंह, ओंकार शास्त्री, रोहित गुप्ता के साथ कई स्थानीय लोग भारी तादाद में मौजूद रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages