मोदी भक्त से मिले योगी भक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 2, 2023

मोदी भक्त से मिले योगी भक्त

घर ले जाकर कराया जलपान, फिर किया विदा

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू देशवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी बानगी बुधवार की रात देखने को मिली। एक मोदी भक्त ने साइकिल से जनपद में प्रवेश किया। तभी अचानक योगी भक्त जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी की नजर साइकिल यात्री मोदी भक्त पर पड़ी। वह उसे ससम्मान घर ले गये और स्वल्पाहार कराकर उसे विदा किया। 

मोदी भक्त से मुलाकात करते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।

बताते चलें कि मोदी भक्त फूलचंद्र लाकड़ा निवासी जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 16 फरवरी को जमशेदपुर से साइकिल द्वारा दिल्ली के लिए निकला है। साइकिल में मोदी जी की फोटो लगाकर पूरे रास्ते मोदी का प्रचार करते हुए दिल्ली जा रहा है। अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने बताया कि फतेहपुर जनपद में वह सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं जो लकड़ा जी से उनकी मुलाकात हुई। उन्हें अपने घर ले जाकर सेवा सत्कार कर अगले दिन गुरूवार की सुबह आगे की यात्रा की शुभकामनाएं देकर रवाना किया। रिंकू लोहारी ने बताया कि वह एक छोटे से भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं। मोदी जी से कहां मुलाकात हो सकती है लेकिन मोदी भक्त फूलचंद्र लाकड़ा की सेवा सत्कार करने के बाद वह अपने को भाग्यशाली समझ रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages