Pages

Friday, April 28, 2023

कोरोना काल की 15 फीसदी फीस करायें वापस: अजीत सिंह

हाईकोर्ट के निर्देश का करायें पालन 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कोरोना काल के दौरान सत्र 2020-21 में अभिभावकों से ली गई फीस का 15 प्रतिशत वापस करने के हाईकोर्ट के आदेश का जिले में भी कड़ाई से पालन कराने की बुंदेली सेना ने मांग की है। शुक्रवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह नें बताया कि नोयडा के बाद लखनऊ के डीआईओएस ने स्कूलों को 15 फीसदी फीस वापस करने के कड़े निर्देश दिए हैं। सौ से अधिक स्कूलों को एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। हाईकोर्ट ने छह जनवरी को स्कूलों को निर्देश दिए थे कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में 15 प्रतिशत फीस या तो समायोजित की जाये


या फिर वापस की जाये। जिले में भी हाईकोर्ट के इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। बताया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कोर्ट ने सराहनीय पहल की है। हर साल प्राइवेट स्कूल किताबें बदल देते हैं। मनमानी फीस की वसूली की जाती है। स्कूलों के लिए कोई आचार संहिता नहीं है। अभिभावक खुलेआम लूटे जा रहे है। अजीत सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से मांग की है कि जिले में भी हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए अभिभावकों को 15 फीसदी फीस वापस कराई जाये। फीस का समायोजन भी कराया जाये।

No comments:

Post a Comment