Pages

Sunday, April 23, 2023

अध्यक्ष पद पर 17 व सदस्य पद पर 149 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

अब तक अध्यक्ष के लिए 281 व सदस्य पद पर 945 ने भरा पर्चा

सभी नामांकन स्थलों में तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स

बांदा, के एस दुबे । नगरों की सरकार चुने जाने को लेकर हो रहे निकाय चुनाव में जिले की दो नगर पालिकाओं और आधा दर्जन नगर पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन अध्यक्ष पद पर 17 और सदस्य पद पर 149 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जनपद में दो नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में अब तक अध्यक्ष पद पर 281 और सदस्य पद पर 945 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। रविवार को अध्यक्ष पद पर 25 और सदस्य पद पर 51 दावेदारों ने पर्चे खरीदे। 

नामांकन दाखिल करने जाती सपा उम्मीदवार रुचि त्रिपाठी

शहर के जीआईसी समेत अतर्रा के एचआईसी और नरैनी तथा बबेरू में नगर पालिका व नगर पंचातयों के अध्यक्ष और सदस्य पद के पर्चे दाखिल हो रहे हैं। रविवार को बांदा नगर पालिका में सपा प्रत्याशी के रूप में रुचि त्रिपाठी पत्नी ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने सादगी से एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि नगर पालिका बांदा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा पप्पू मिश्रा की पत्नी प्रतिभा मिश्रा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी शिल्लू, सुशील त्रिवेदी, सपा नेता निर्भय सिंह मोंटी, लव सिन्हा समेत उनके समर्थकों की खासी भीड़ रही। इसके साथ ही सदस्य पद पर 13 दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। अतर्रा नगर पालिका में सदस्य पद पर पांच दावेदारों ने नामांकन कराया। नगर पंचायत मटौंध में अध्यक्ष पद पर जमीदार सीरजध्वज सिंह के करीबी रिश्तेदार नरेश सिंह समेत दो व सदस्य पद पर सात, नगर पंचायत तिंदवारी में सदस्य पद पर दो, नगर पंचायत बबेरू में अध्यक्ष में दस, सदस्य में 6, नगर पंचायत नरैनी में अध्यक्ष में एक, सदस्य में 15, नगर पंचायत ओरन में अध्यक्ष में दो, सदस्य में तीन और नगर पंचायत बिसंडा में अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आठों निकायों में अध्यक्ष पद पर 33 और सदस्य पद पर 246 नामांकन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को अध्यक्ष पद पर 25 और सदस्य पद पर 51 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों की संख्या अध्यक्ष पद पर 281 और सदस्य पद पर 945 पहुंच गई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी नामांकन स्थलों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। सघनतापूर्वक तलाशी लेने के बाद ही प्रत्याशी व प्रस्तावकों को केन्द्र के भीतर प्रवेश दिया गया।

सादगी के साथ सपा प्रत्याशी रुचि ने कराया नामांकन 

बांदा। हाईकमान के निर्देश पर टिकट में हुए फेरबदल के बाद अब सपा की अधिकृत उम्मीदवार के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रहे ओमनारायण त्रिपाठी की धर्मपत्नी रुचि त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बेहद सादगी के साथ करीब आधा सैकड़ा समर्थकां के साथ रुचि जीआईसी स्थित नामांकन स्थल पर पहुंची और अपना पर्चा भरा। उनके साथ बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव, इमरान अली राजू, पियूष गुप्ता, शेखर शर्मा, हसनुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, अशोक श्रीवास, भूपत

नामांकन कराने जातीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा मिश्रा

यादव, विक्की तिवारी, दिनेश यादव समेत सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों ने रुचि के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और सपा प्रत्याशी को जिताकर नगर पालिका पहुंचाने का संकल्प दोहराया। रुचि ने नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि जनता जनार्दन ने मौका दिया तो शहर की तस्वीर बदलने का काम करेंगी और जन सामान्य की समस्याओं का यथा संभव निस्तारण करते हुए स्वच्छ बांदा-सुंदर बांदा की परिकल्पना को साकार करने का काम करेंगी।


No comments:

Post a Comment