Pages

Friday, April 21, 2023

एक हजार कुंतल लहन नष्ट कर पकडी 35 लीटर महुआ शराब

डीओ की अगुवाई में हुई कार्यवाही

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी की अगुवाई में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव की अगुवाई में आबकारी विभाग ने कोतवाली कर्वी के भैरोपागा मंदाकिनी नदी किनारे दबिश देकर 35 लीटर महुआ शराब बरामद की। एक हजार कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही धमेन्द्र राजपूत, मनोज कुमार पाण्डेय व आबकारी सिपाही


शिवसागर, सनमान सिंह, सागर, लालाराम वर्मा व महिला होमगार्ड कालीन्द्री की मौजूदगी में भैरौंपागा में दबिश देकर कच्ची शराब की दो भट्ठियां तोडकर शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये। टीम के आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह ने शराब बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। मौके से शराब बनाने वाले सभी लोग भाग खडे हुए। टीम के पहुंचते ही शराब बनाने वालों में भगदड मच गई। भगदड के बीच पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की है।

No comments:

Post a Comment